Uttarnari header

uttarnari

कुबूल है की जोया यानी सुरभि ज्योति सुमित सुरी संग उत्तराखण्ड की वादियों मे लेंगी सात फेरे

उत्तर नारी डेस्क 


टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपने अंदाज से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। सुरभि ज्योति ने यूं तो कई टीवी शोज में काम किये हैं, लेकिन 'कुबूल है' की जोया बनकर सुरभि ज्योति आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। वहीं, अब खबर है कि सुरभि ज्योति जल्द ही बॉयफ्रेंड सुमित सुरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। 

जानकारी के अनुसार, लवबर्ड्स 27 अक्टूबर को उत्तराखण्ड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के एक लग्जरी रिसॉर्ट में शादी के बंधन में बंधेंगे। परिवार और करीबी दोस्तों के बीच ये कपल सात फेरे लेगा। ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, जिसके लिए कपल ने खास जगह सिलेक्ट की है। सुरभि अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ उत्तराखण्ड के जिम कॉर्बेट में शादी करने वाली हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि पहले चाहती थीं कि उनकी शादी राजस्थान में हो, उन्होंने उदयपुर में वेन्यू भी देखे, लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आया, जिसके बाद अब उन्होंने देवभूमि उत्तराखण्ड को शादी के लिए चुना।

Comments