Uttarnari header

रुद्रप्रयाग : 40 वर्षीय महिला पर गुलदार ने किया हमला, दशहत में ग्रामीण

उत्तर नारी डेस्क 

विकासखंड अगस्तमुनि के अन्तर्गत बसुकेदार के निकटवर्ती गांव नैणी पौण्डार में रविवार देर सांय बाघ ने गांव से 200 मीटर की दूरी पर 40 वर्षीय फुलदेई बिष्ट पर जानलेवा हमला करने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बाघ के जानलेवा हमले से फुलदेई देवी बुरी तरह घायल हो गयी है। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा घायल अवस्था में फुलदेई देवी को स्वास्थ्य केन्द्र बसुकेदार ले जाया गया मगर बाघ के हमले के घाव गहरे होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र अगस्तमुनि ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने फुलदेई बिष्ट का खतरे से बाहर बताया है तथा हर तीसरे दिन स्वास्थ्य चैकअप कराने की सलाह दी है।

प्रधान संगठन ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने बताया कि बाघ द्वारा फुलदेई बिष्ट पर पहला हमला गले व मुहं पर किया जिसके बाद घायल फुलदेई बिष्ट ने दरांती से बाघ पर वार किया सकते बाघ बाघ ने एक के बाद लगातार तीन चार बार वार किया। किसी तरह घायल फुलदेई बिष्ट ने बाघ से लड़कर अपनी जान बचाके घर पहुंची तथा आनन – फानन में घटना की जानकारी अपने पति को फोन‌ पर बताई तथा परिजनों व ग्रामीणों द्वारा फुलदेई बिष्ट को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। 

राजेश बिष्ट का कहना है कि पूर्व में भी बाघ ने दो बछड़ों व महिला पर जानलेवा हमला किया था। उन्होंने कहा कि बाघ के जानलेवा हमले से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा सांय ढलते ही ग्रामीण घरों में कैद होने के लिए विवश बने हुए हैं, उन्होंने बाघ के आतंक से निजात पाने के लिए वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।

Comments