उत्तर नारी डेस्क
जनपद में स्मैक की तस्करी में बेहद सक्रिय शराफत गैंग लीडर की संपत्ति को हरिद्वार पुलिस अब जब्त करने जा रही है जिससे पूरे जनपद में ऐसे गलत कामों में लिप्त लोगों में भय का माहौल है। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में ऐसे लोगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है।
गैंग लीडर शराफत अलि अपने साथियों के साथ बड़ी चालाकी से स्मैक आदि नशीले पदार्थों की तस्करी आम इंसान की तरह बस में बैठकर चुपचाप बरेली से लाकर देहरादून और हरिद्वार के कई इलाको में किया करता था। ये लोग इतने शातिर थे कि अन्य किसी के भी संपर्क में नहीं रहते थे और आपस में बात करने हेतु केवल थोड़े समय के लिए "कभी-कभी" की-पैड वाले मोबाइल का ही इस्तेमाल करते थे जिनके बारे में अन्य किसी को पता भी नहीं रहता था। इनके द्वारा हर तरह की चालाकी अपनाई गई ताकि पकड़े न जाएं यही कारण है कि लंबे समय तक पकड़ में न आने पर धीरे-धीरे अवैध कार्यों के बल पर उनके द्वारा अकूत संपत्ति इकट्ठा कर ली गई और इन पैसों से शानदार हवेली खड़ी कर ली जबकि देहरादून में भी तीन-तीन प्लाट ले लिए गए लेकिन हरिद्वार पुलिस की तेज निगाहों से बच न सके। अब जल्दी ही सब कुछ जब्त हो जाएगा।
गैंग लीडर अभियुक्त शराफत अली के अन्य साथी शहजाद खान, सलमान खान व शहादत खान के नाम प्रकाश में आये थे जिन्हें पूर्व में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था।
अभि0 शराफत उपरोक्त जो पेशे से कार पेन्टर है की संपत्ति का संबंधित विभाग से आंकलन करवाकर कीमत लगभग 52 लाख रूपये आंकी गई जिसकी बाजारू कीमत करोड़ों में होने की संभावना है।
अभि0 शराफत एवं उसके साथी पूर्व में थाना श्यामपुर से 300 ग्राम स्मैक के साथ वर्ष 2023 में पकड़े गए थे तथा इससे पूर्व में भी अभि0 शराफत 250/- ग्राम स्मैक के साथ थाना भमौरा बरेली से तथा वर्ष 2020 में 31 ग्राम हेरोइन के साथ विकासनगर देहरादून से व वर्ष 2022 में थाना सियानी गेट से 210 ग्राम हेरोईन के साथ, वर्ष 2019 में 7 ग्राम स्मैक साथ थाना सहसपुर देहरादून से भी जेल जा चुका है।
अभि0 द्वारा विभिन्न खातों में पैसा जमा किया गया था तथा 03 प्लॉट एक मकान की खरीददारी देहरादून में की गयी थी।
इस गैंग के सभी सदस्यों द्वारा अर्जित की गई सभी प्रकार की चल अचल संपत्तियों की गहराई से जांच पड़ताल की गई/जारी है।
शहर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही इस शानदार कार्रवाई से जहां एक ओर समाज में अच्छा संदेश जाएगा तो वहीं दूसरी ओर गलत धंधा करने वाले असामाजिक तत्वों में डर का माहौल है।
अभियुक्त शराफत अली पुत्र फईम अली निवासी कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर जिला देहरादून का आपराधिक इतिहास--
1- मु0अ0सं0 65/2023 धारा 8/21/27ए /29 एनडीपीएस एक्ट थाना श्यामपुर हरिद्वार
2- मु0अ0सं0 29/2020 धारा 8/21/60 एनडीपीएसएक्ट थाना विकासनगर देहरादून
3- मु0अ0सं0 259/2023 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट थाना विकासनगर देहरादून
4- मु0अ0सं0 359/2019 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर देहरादून