उत्तर नारी डेस्क
थाना कनालीछीना पुलिस ने एक कलयुगी पुत्र को अपने माता-पिता से मारपीट और गाली-गलौच करने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनिल कुमार जोशी, निवासी चौकी पातली, के खिलाफ धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस घटना की सूचना पुलिस को डायल 112 के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जिसके बाद थानाध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम, जिसमें अपर उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र, कांस्टेबल मुकेश फर्त्याल, और पीआरडी पुष्कर राम शामिल थे, ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना कनालीछीना पुलिस ने आरोपी को उसकी गलती का एहसास दिलाते हुए उसे सभ्यता का पाठ पढ़ाया और जनता को यह संदेश दिया कि ऐसे कृत्यों को समाज में सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वे भी इस प्रकार की घटना का सामना कर रहे हैं या ऐसी किसी घटना के बारे में जानते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।