उत्तर नारी डेस्क
वाहन के शीशों पर काली फिल्म लगाकर चलने का शौक वाहन मालिकों में तेजी से बढ़ा है। कई लोग इसे स्टाइलिश लुक मानते हैं और इससे उनकी गाड़ी का आकर्षण बढ़ जाएगा ऐसा उन्हें लगता है। लेकिन यह 'टशन' कभी-कभी बहुत महंगा पड़ सकता है।
17 अक्टूबर को इसी प्रकार एक महाशय अपने वाहन के शीशों पर काली फिल्म लगाई और बेफिक्र होकर सैर के लिए निकल पड़े। उनका मानना था कि यह अतिरिक्त स्टाइल उन्हें दूसरों से अलग बनाएगा। लेकिन उनकी यह सोच पूरी तरह गलत साबित हुई, जब चमोली यातायात पुलिस ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चैकिंग के दौरान उन्हें रोका।
यातायात कर्मियों ने तुरंत उनके वाहन से काली फिल्म को हटाया व यातायात के नियमों के उल्लघन करने पर चालानी कार्रवाई की। जिसके पश्चात वाहन चालक को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होनें माना कि असली टशन नियमों का पालन करने में है, न कि अवैध तरीके से वाहन को आकर्षक बनाने में।
चमोली पुलिस की यह कार्रवाई अन्य वाहन मालिकों के लिए एक सख्त संदेश है कि दिखावे के पीछे कितना भी मजा क्यों न हो, नियमों का पालन करना सबसे जरूरी है, सुरक्षा और नियमों का पालन प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि सड़क पर सभी का जीवन सुरक्षित रहे।