Uttarnari header

हरिद्वार जेल से फरार कैदियों को वाहन व कैश उपलब्ध कराने व आश्रय देने वाले दो और पकड़े गए

उत्तर नारी डेस्क 

बीते 11 अक्टूबर को जेल परिसर में आयोजित की जा रही रामलीला के दौरान जिला कारागार हरिद्वार से भागे कैदी पंकज एवं विचाराधीन बंदी राजकुमार की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस सही दिशा में आगे बढ़ रही है। 

उक्त प्रकरण में भागे कैदियों की मदद करने पर एक अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार कड़ी मेहनत करते हुए इस्माइलपुर लक्सर निवासी 02 और युवकों को पकड़ा है जिनके द्वारा भागे हुए दोनों कैदियों को आश्रय देने व भागने के लिए बाइक व नगदी उपलब्ध कराई गई और सोच रहे थे कि किसी को कानोकान पता भी नहीं चलेगा लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस की निगाहों से बच न सके और अब खुद उसी जेल में पहुंच गए जिस जेल से ये दोनों कैदी भागे थे।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो कोई भी जेल से भागे इन कैदियों की मदद करेगा उसका जेल जाना तय है आज नहीं तो कल, हम इन दोनों (पंकज व राजकुमार) को पकड़ लेंगे।


विवरण आरोपित-

1- नितिन कुमार पुत्र चंद्रकिरण निवासी इस्माइलपुर कोतवाली लक्सर 

2- बॉबी पुत्र सुखपाल निवासी उपरोक्त


बरामदगी-

1- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल 

2- मोबाइल

3- सीसीटीवी फुटेज

Comments