उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहारों ने नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर अपनी खेल प्रतिभा का दम दिखाया है। इसी कड़ी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पहाड़ की होनहार बेटी अंकिता ध्यानी ने। जिसने हांगकांग में आयोजित हुई एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में अपनी टीम के साथ स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बता दें, मूल रूप से पौड़ी जिले के लैंसडाउन तहसील क्षेत्र के मेरुड़ा गांव की रहने वाली व वर्तमान में देहरादून जिले के ग्राफिक एरा कॉलेज की एमबीए की छात्रा अंकिता ध्यानी ने एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है। जिसके चलते ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल हांगकांग में आयोजित इस चैम्पियनशिप में अंकिता ध्यानी ने अपनी टीम के साथ यह गोल्ड मैडल जीता है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की एमबीए की छात्रा अंकिता ध्यानी इससे पहले पेरिस ओलम्पिक में पांच हजार मीटर दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। हॉंगकॉंग में एशियन क्रास कंट्री चैम्पियशिप में अंकिता ध्यानी ने अपनी टीम के खिलाड़ियों सीमा, संजीवनी जाधव और सोनिया के साथ दस किलोमीटर की क्रास कंट्री रेस में चैंपियनशिप पर कब्जा करके यह स्वर्ण पदक जीता है। वहीं, जैसे ही यह जानकारी मिली की अंकिता की टीम स्वर्ण पदक जीती है तो ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में खुशियां मनाई जाने लगी। छात्रों और शिक्षकों के साथ अन्य कार्मिक भी इस गौरवशाली जीत से बहुत उत्साहित हैं।