Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : दीपिका नेगी ने उत्तीर्ण की UGC-NET परीक्षा

उत्तर नारी डेस्क 


देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की युवा पत्रकार दीपिका नेगी से रूबरू करा रहे हैं जिसने यूजीसी नेट (UGC-NET) की परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की है।

बता दें, बीते गुरुवार को यूजीसी नेट के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमें उत्तराखण्ड के कई होनहारों ने सफलता हासिल की है। इसी बीच नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की युवा पत्रकार दीपिका नेगी ने भी यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दीपिका नेगी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय तो है ही, लेकिन इसके साथ ही वह शिक्षा में भी लगातार आगे बढ़ रही हैं। वर्तमान में दीपिका उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई कर रही है।

Comments