उत्तर नारी डेस्क
पासपोर्ट बनाने वाले आवेदकों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। जहां देहरादून में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (Regional Passport Office) ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। आपको बता दें, यह वैन लोगों के घरों या प्रतिष्ठानों तक पहुंचेगी और वहीं पर पासपोर्ट आवेदन का निस्तारण करेगी। इससे ना केवल दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी, बल्कि देहरादून के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट के दबाव में भी भारी कमी आएगी। यह वैन 30 सितंबर से एक ट्रायल के तौर पर काम कर रही है।
इस संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि पासपोर्ट मोबाइल वैन (Passport Mobile Van) का एकमात्र उद्देश्य आवेदकों को पासपोर्ट से संबंधित सेवाएं देना है। जिससे दूर-दराज इलाके में रहने वाले लोगों को पासपोर्ट कार्यालय और सेवा केंद्र में पहुंचने की समस्या नहीं आएगी।हालांकि अभी यह वैन ट्रायल के स्तर पर है। सिस्टम से प्रतिदिन पांच अपॉइंटमेंट ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। सफल होने पर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर इसे दूर-दराज के इलाकों (Remote Areas) में भी ले जाया जाएगा। जिसके बाद उन लोगों को पासपोर्ट केंद्रों या दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
वहीं, पासपोर्ट सेवा वाहन से जुड़ी तकनीक पर बात करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर ने बताया कि वेन में बायोमेट्रिक्स कैप्चरिंग डिवाइस लगाई गई है। इसके अलावा वैन के जरिए आवेदकों के डॉक्यूमेंट्स के सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी की जा सकेगी।ये पूरी तरह आधुनिक तकनीक से लैस है। बशर्ते हमे जहां से पर्याप्त आवेदन आएंगे, वहां इस वैन को तैनात किया जाएगा। सीमांत क्षेत्रों तक इसकी पहुंच बनाना हमारा लक्ष्य है।
ऐसे करें पासपोर्ट के लिए आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर क्लिक करें।
New User पर जाकर क्लिक करें, जहां कुछ डिटेल्स भरनी होती हैं।
इसके बाद आपके E-Mail ID पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए होम पेज पर आएं।
एक्जिस्टिंग यूजर बनने के बाद मांगी गई डिटेल्स को भरें।
निर्धारित फीस जमा करने के बाद अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।