उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। क्रिकेट की दुनिया में भी उत्तराखण्ड के पुरुष और महिला क्रिकेटरों ने अपना बोलबाला शुरू कर दिया है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। आज हम आपको नैनीताल जिले के रामनगर निवासी अधिकता रौतेला से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन अरुणाचल प्रदेश की T20 क्रिकेट टीम में हुआ है।
बता दें, अधिकता रौतेला मूल रूप से बागेश्वर जिले के कांडा मैठरा गांव की निवासी है और वर्तमान में वह नैनीताल जिले के रामनगर की पीरुमदारा क्षेत्र में रह रही है। लेकिन, अपने पिता सूबेदार मेजर प्रताप सिंह रौतेला के निधन के बाद वह अपने परिवार के साथ पीरुमदारा में बस गई थी। उन्होंने अल्मोड़ा जिले से शिक्षा ग्रहण की है। वहीं, अधिकता ने सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाई है। उनकी मां पार्वती देवी के प्रोत्साहन और सेना में कार्यरत जीजा विक्रम नेगी के मार्गदर्शन में उन्होंने व्यवसायिक तौर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था तथा अभी तक वो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग कर चुकी हैं।
17 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक बीसीसीआई सीनियर वूमन T20 ट्रॉफी कोलकाता में आयोजित होने वाली है। जिसमें अधिकता अरुणाचल प्रदेश की T20 क्रिकेट टीम की ओर से चौके छक्के लगती नजर आने वाली है। उत्तर नारी की टीम की ओर से अधिकता को इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं।