उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में फिर टल सकते हैं निकाय चुनाव प्रवर समिति ने भी स्पीकर से एक माह का समय और मांगा है प्रदेश में होने वाले नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव पीछे होते जा रहे हैं। प्रवर समिति को रिपोर्ट तैयार कर विधानसभा अध्यक्ष ॠतु खंडूरी को रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन समिति ने एक माह का समय मांगकर रिपोर्ट एक माह बाद भेजने का आग्रह विधानसभा अध्यक्ष से किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ॠतु खंडूरी भूषण का कहना है कि अभी समिति की रिपोर्ट नहीं मिली है जैसे ही रिपोर्ट उनके पास आती है वह रिपोर्ट का अवलोकन कर सरकार को सौंप देंगी उसके बाद निकाय चुनाव कब होंगे इसके बारे में सरकार फैसला लेगी।