Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के पारस शर्मा ने उत्तीर्ण की NDA परीक्षा, सेना में बनें अफसर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड को वीरों की भूमि यूं ही नहीं कहा जाता। यहां के लोकगीतों में शूरवीरों की जिस वीर गाथाओं का जिक्र मिलता है, पराक्रम के वह किस्से देश-विदेश तक फैले हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यह देवभूमि हर साल सेना में सबसे अधिक युवाओं को भेजती है। देश के लिए सेवा करने का जज़्बा पाले न जाने कितने ही लोग इस देवभूमि से जाते हैं और मातृभूमि की रक्षा करते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर मां भारती की सेवा करेंगे। हम बात कर रहे हैं, पारस शर्मा कि जिन्होंने NDA की परीक्षा में सफलता हासिल कर अब भारतीय सेना में ऑफिसर बनने जा रहे हैं।

आपको बता दें, पारस शर्मा जो मूल रूप से लोहाघाट के ठाटा गांव के निवासी हैं, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर UPSC द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सेना द्वारा आयोजित सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। पारस इस वर्ष ऑकलैंड पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं, वर्तमान में लोहाघाट महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। वहीं, पिता रोहिताश शर्मा भारतीय सेना से रिटायर हैं और उनकी माता नीमा शर्मा विवेकानंद विद्या मंदिर में शिक्षिका हैं। पारस के दादा हरिश्चंद्र शर्मा भी आरईएस से सेवानिवृत्त हैं, जो उन्हें प्रेरणा देते हैं। पारस की इस शानदार सफलता पर लोहाघाट क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Comments