उत्तर नारी डेस्क
दिल्ली पहुंचे विकासखंड पोखरी के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह खत्री ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर क्षेत्र में स्वास्थ्य, पीने के पानी, सड़क व शिक्षा जेंसे विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुऐ समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह खत्री द्वारा सांसद अनिल बलूनी जी को दिये गये ज्ञापन मे कहा गया है कि खुनगाढ़़ रानों मोटर मार्ग वन विभाग से क्लियर कराने, रानों पुल से लक्ष्मी नारायण मंदिर गोविंदबाड़ी तक 800 मीटर रोड बनाने, आली काडंई से जिलासू मोटर मार्ग जिसका निर्माण विगत वर्ष 2018 से रुका हुआ है इस रोड को जल्द पूरा कराने, सिवाई गांव वालों की मांग है कि जो अंतिम रेलवे स्टेशन बन रहा है। उसका नाम उनके गांव के स्वतंत्रता सेनानी के नाम से रखने की मांग की गई है।