Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सृष्टि ने लगातार तीसरी बार उत्तीर्ण की JRF UGC NET परीक्षा

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको देहरादून जिले की सृष्टि ठाकुरी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने योग में जेआरएफ यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है।

बता दें, बीते गुरुवार को यूजीसी नेट के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमें उत्तराखण्ड के कई होनहारों ने सफलता हासिल की है। इसी बीच देहरादून के छिदरवाला निवासी सृष्टि ठाकुरी ने सहायक प्रोफेसर की पात्रता के साथ 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है। सृष्टि ठाकुरी इससे पहले सृष्टि दो बार यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है और यह उनकी लगातार तीसरी सफलता है। सृष्टि स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी जॉली ग्रांट की छात्रा रही है जिन्होंने बिना कोचिंग के अपने प्रथम प्रयास में ही नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इतना ही नहीं उन्होंने मास्टर की डिग्री में स्वर्ण पदक भी हासिल किया है। सृष्टि ठाकुरी ने अपनी स्कूली शिक्षा एन. जी. ए. निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी से ग्रहण की है।

बताते चलें कि सृष्टि के पिता विजय ठाकुरी दुकानदार हैं जबकि सृष्टि की माता तारा ठाकुरी एक गृहणी है। सृष्टि की इस सफलता से परिजनों में खुशी का माहौल है।

Comments