Uttarnari header

uttarnari

28 नवंबर से बनबसा में होगी अग्निवीर भर्ती रैली, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 


बनबसा सैन्य परिसर, चंपावत में 28 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया होगी।

सेना भर्ती निदेशक कर्नल राहुल मेलगे ने बताया कि बनबसा सैन्य क्षेत्र में धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन ऑफिसर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के सभी जिले और पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए दौड़, शारीरिक फिटनेस और दस्तावेजों की जांच होगी। 

यह मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, लखनऊ के अंदर आने वाले उत्तर प्रदेश एवं ऑफिसर के सभी जिलों के लिए है। ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची में जगह हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही इस भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। 

कुमाऊँ मंडल के दो जिलों (पिथौरागढ़ और चंपावत) की 01 दिसंबर से 06 दिसंबर तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) के ऑनलाइन सीईई परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया भी की जाएगी।

Comments