उत्तर नारी डेस्क
कैम्पटी क्षेत्र से दुःखद खबर सामने आ रही है। जहाँ रयाटगांव निवासी सुरजन सिंह राठौर उम्र 67 वर्ष सुबह अपने गाय और बकरियों को चुगाने के लिए जंगल की ओर गए थे कि अचानक ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही उनके गए और बकरियों पर भी ततैयों द्वारा हमला किया गया।
घास लेने गई महिला को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने आसपास के लोगों को इसके बारे में बताया। इसके बाद उन्हें उप जिला चिकित्सालय मसूरी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं कुछ दिन पूर्व में भी जौनपुर के तुनेटा गांव में भी मवेशियों को जंगल ले जा रहे पिता पुत्र पर भी ततैयों द्वारा हमला कर दिया गया था, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी। इससे गांव वालों में दहशत का माहौल है।
कैम्पटी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। मृतक के भाई राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि बेहोशी की हालत में इन्हें अस्पताल लाया गया है लेकिन यहां पर डॉक्टरों द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यहां पर पोस्टमार्टम न होने के कारण उन्हें सुबह तक इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे उनके साथ आए गांव वालों को भी काफी परेशानी हो रही है। डॉ. मीता श्रीवास्तव ने बताया कि इनके परिजन इन्हें लेकर यहां आए हैं लेकिन इससे पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी पोस्टमार्टम के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।