उत्तर नारी डेस्क
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में मंगलवार शाम को आयोजित एमबीबीएस-2024 बैच के छात्रों के "चरक शपथ ग्रहण समारोह" में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
डॉ. रावत ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि एक सफल चिकित्सक बनने के लिये सकारात्मक सोच के साथ प्रशिक्षण लेना जरूरी है ताकि मरीजों की संवेदनाओं को समझते हुये उन्हें बेहतर उपचार दे सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सा पेशे का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा होना चाहिये तभी चरक शपथ का उद्देश्य पूर्ण होगा।
डाॅ. रावत ने कहा कि शीघ्र ही चिकित्सा शिक्षा विभाग को 53 प्रोफेसर, 103 एसोसिएट प्रोफेसर व 440 असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की जायेगी।विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में पीजी की सौ-सौ सीटें होंगी। साथ ही संविदा पर कार्यरत शिक्षकों के वेतनमान में भी बढ़ोत्तरी की जायेगी ताकि मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की किसी भी प्रकार की कमी न रहे। मंत्री ने कहा कि मेडिकल छात्रों को बीमा की सुविधा देने को निदेशालय व कॉलेजों के अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ें।
इस अवसर पर कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रो. एम.एल.ब्रह्म भट्ट, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ. गीता जैन, अपर निदेशक डॉ. आर.एस. बिष्ट, संयुक्त निदेशक डॉ. एम.सी. पंत सहित अन्य विभागीय अधिकारी व एमबीबीएस छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।