उत्तर नारी डेस्क
नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में 14 व 15 नवंबर को राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में चमोली के 08 ताइक्वांडो खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जनपद चमोली से बालिका वर्ग में हिफजा नूर ने गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि दिशांत, अनुराग एवं जय कृष्णा ने ब्रांज मेडल जीतने में कामयाब रहे।
बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ी हिफजा नूर को 28 से 30 नवंबर को हरियाणा (पंचकूला) में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। हल्द्वानी में ताइक्वांडो प्रतियोगिता के समापन के बाद जनपद लौटे सभी खिलाड़ियों का ताइक्वांडो एसोसिएशन चमोली के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।