Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में आज कैसा रहेगा मौसम अपडेट, जानें

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में बीते कुछ हफ्तों से मौसम शुष्क और सामान्य बना हुआ है। वहीं बीते मंगलवार को राज्य के बागेश्वर जनपद में हुई झमाझम बारिश ने यहां ठंड बढ़ा दी है, जबकि आसपास के इलाकों में भी ठंड का प्रभाव देखा जा रहा है.वहीं देहरादून में चटक धूप खिलने के कारण दोपहर के वक्त तपिश बरकरार रहती है। फिलहाल राज्य में कुछ दिनों तक बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, आज यानी 7 नवंबर को राज्य के अभी जनपदों का मौसम शुष्क बना रहेगा। बारिश के कोई आसार नहीं हैं। 

मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार, 7 नवंबर यानी गुरुवार को उत्तराखण्ड के सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा और आसमान साफ रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में सुबह के वक्त कोहरा छाये रहने की संभावना है। वही देहरादून में मौसम और आसमान साफ रहने का अनुमान है। इसके साथ ही देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 181 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। 


Comments