Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बाइक और स्कूटी की टक्कर, दोनों चालक घायल

उत्तर नारी डेस्क 


दोपहिया वाहनों से सफर करते वक्त हेलमेट पहनना जरूरी होता है ताकि दुर्घटना होने की स्थिति में सिर में अधिक चोट लगने से बचा जा सके। लोग दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहने इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा तमाम प्रयास किए जाते रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद लोग हेलमेट न पहनने की आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ऐसा ही कोटद्वार के कलालघाटी चौकी क्षेत्र में  देखने को मिला, जिसमें हेलमेट न पहनकर गाड़ी चलाने की गुस्ताखी स्कूटी सवार महिला और बाइक सवार युवक पर भारी पड़ गई। 

जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार महिला घर से बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी तभी कलालघाटी लछमपुर के निकट विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि स्कूटी सवार महिला और बाइक सवार युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिसके कारण बाइक सवार युवक के सर पर गंभीर चोटें आई है तो वही महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी। दोनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से बेस अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है।

Comments