उत्तर नारी डेस्क
आज कोटद्वार नगर निगम स्थित सभागार में आयोजित 'पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह' में विधानसभा अध्यक्षा व कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विधायक ऋतु भूषण ने नगर निगम कोटद्वार के 240 से अधिक पर्यावरण मित्रों का सम्मान करते उन्हें आर्थिक सहायता के चैक वितरण करते हुए उन्हें प्रेरित किया और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की।
साथ ही कहा कि हमारे सफाई कर्मी समाज के नायक हैं, जो बिना थके, बिना रुके, हर दिन काम करते हैं, ताकि हम वह सब एक साफ और स्वस्थ वातावरण में रह सकें। उनका सम्मान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।