Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शराब पीकर वाहन चलाने पर चालकों और हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने, झगड़ने तथा शांन्ति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में 9 नवंबर को कोतवाली कोटद्वार प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर समस्त कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 9 व्यक्तियों विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने वाले दो वाहन चालकों (कोतवाली कोटद्वार- 1, थाना सतपुली- 1) के वाहनों को सीज कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गयी।

Comments