उत्तर नारी डेस्क
कोतवाली कोटद्वार द्वारा चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले कुल 07 व्यक्तियों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 02 व्यक्तियों के वाहनों को मौके पर सीज कर उनके विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। पौड़ी पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों व हुड़दंग करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।