उत्तर नारी डेस्क
नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र ने अपना 22 वें स्थापना दिवस को एक सादगी पूर्ण समारोह में हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष और ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति (गेप्स) के संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने की।
समारोह में मुख्य अतिथि सेवानिवृत इंजीनियर जे एस नेगी जी थे, जिन की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एम एन काला ने अपने विचार साझा किए, उन्होंने संगठन के उद्देश्यों और इस की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की योजनाओं की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन कुमारी मेघा ध्यानी एवं वैशाली चौहान ने संयुक्त रूप से किया, जिन्होंने अपने प्रभावशाली शैली से कार्यक्रम को जीवंत किया। कुमारी प्रिया रावत ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर एन डी बी आर के कार्यकर्ताओं ने श्री बद्रीनाथ विश्वंभरम की आरती के साथ, वंदेमातरम, संगठन का समूह गान, वह शक्ति हमें दो दया निधे एवं जय भगवती देवी नमो वर दे जैसी प्रस्तुतियों के देकर भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नेल गुजराडा विकास खंड यमकेश्व एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्यलिंगा के छात्र छात्राओं ने नहीं दुनिया भावी राष्ट्र के समूह गान की प्रस्तुतियां अपने विद्यालय से संगठन को प्रेषित की।
संगठन के संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र की यात्रा के 22 वर्षो की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संगठन बच्चों में मूल्य आधारित शिक्षा,राष्ट्र भक्ति और भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए सतत कार्यरत है, उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक भाषा और एक ध्वज के लक्ष्य के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता अटूट है।
इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने संस्थापक को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो भेंट की , इस अवसर पर संगठन के सदस्यों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
समारोह में सभी उपस्थितजनों को देश और समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाने के लिए प्रेरित करते हुए संस्थापक ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की एवं मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर नंदन सिंह नेगी, रेखा ध्यानी, अमित गुसाई, मेघा ध्यानी, प्रिया रावत, वैशाली, अनूप ,जगत सिंह नेगी एवं मनमोहन काला जी के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आज से सात दिन तक बंद रहेगा नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग
उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार : मेरठ से पौड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन और चौड़ीकरण का काम चल रहा है। कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच सुखरो नदी पर बने पुल की मरम्मत का कार्य सोमवार (आज) से शुरू होगा। अगले एक हफ्ते तक हाईवे से यातायात बंद रहेगा। वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन के अुनसार, नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले सभी हल्के वाहन चौकी गंगनहर समीपुर से नगीना रोड से गंगनहर टांडामाईदास, घासीवाला और फिर शंकरपुर से होते हुए कोटद्वार जाएंगे। सभी वाहन इसी मार्ग से वापस आएंगे। डायवर्ट किया गया रूट 28 किलोमीटर तक पक्का मार्ग हैं।
उधर, नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले सभी भारी वाहन 25 नवंबर से एक दिसंबर तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक प्रतिदिन किसान सहकारी चीनी के पास रोके जाएंगे। रोके गए वाहनों को शाम 4 बजे के बाद भेजा जाएगा।