Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड शासन में कई IAS और PCS अधिकारियों के हुए तबादले

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड शासन से बड़ी खबर सामने आयी है, जहां कई IAS और PCS अधिकारियों के हुए तबादले हुए है।जिनमें 13 आई ए एस, 3 पी सी एस ओर 2 सचिवालय सेवा से जुड़े अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

IAS एल एल फ़ैनई से अध्यक्ष अल्पसंख्यक  कल्याण एवं वफ्फ विकास निगम को हटाया गया, 


IAS रणवीर चौहान से कृषि और पेयजल हटाकर गन्ना, चीनी प्रबंध निदेशक उत्तराखंड सुपर फेडरेशन की जिम्मेदारी दी गई, 


IAS धीराज सिंह से ग्राम्य वॉयस आयुक्त हटाकर कर अल्पसंख्यक कल्याण व वफ्फ विकास निगम की दी गई जिम्मेदारी, 


IAS उदयराज से गन्ना, चीनी , प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी दी गई, 


IAS आनंद स्वरूप से कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी हटाकर अपार सचिव नियोजन की जिम्मेदारी दी गई,


IAS विजय कुमार जोगदंडे से अपर सचिव नियोजन हटाकर अपर सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई, 


IAS रीना जोशी को एम डी परिवहन बनाया गया


IAS आनंद श्रीवास्तव से एम डी परिवहन हटाया गया,


IAS मनुज गोयल को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई, 


IAS सुश्री अनुराधा पाल को अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया, 


IAS गौरव कुमार को अपर सचिव समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई, 


IAS अपूर्वा पांडेय की अपर गृह की जिम्मेदारी दी गई,


IAS अभिनव शाह से निदेशक जड़ी बूटी विकास इव शोध संस्थान गोपेश्वर हटाया गया,


पीसीएस  श्रीमती इलागिरी से अपर जिला अधिकारी पौड़ी का चार्ज हटाया गया,


PCS मोहन सिंह बरनिया को सचिव एम डी डी ए बनाया गया, 


PCS दिनेश प्रताप सिंह  से विहित प्राधिकारी राज्य संपति विभाग हटाया गया,


प्रदीप सिंह रावत ( सचिवालय सेवा ) से अपर सचिव राजस्व सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी हटाई गई, 


प्रदीप जोशी ( सचिवालय सेवा ) को अपर सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व , सचिव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया,

Comments