Uttarnari header

uttarnari

आज से सात दिन तक बंद रहेगा नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग

उत्तर नारी डेस्क 


कोटद्वार : मेरठ से पौड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन और चौड़ीकरण का काम चल रहा है। कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच सुखरो नदी पर बने पुल की मरम्मत का कार्य सोमवार (आज) से शुरू होगा। अगले एक हफ्ते तक हाईवे से यातायात बंद रहेगा। वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।

पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन के अुनसार, नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले सभी हल्के वाहन चौकी गंगनहर समीपुर से नगीना रोड से गंगनहर टांडामाईदास, घासीवाला और फिर शंकरपुर से होते हुए कोटद्वार जाएंगे। सभी वाहन इसी मार्ग से वापस आएंगे। डायवर्ट किया गया रूट 28 किलोमीटर तक पक्का मार्ग हैं।

उधर, नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले सभी भारी वाहन 25 नवंबर से एक दिसंबर तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक प्रतिदिन किसान सहकारी चीनी के पास रोके जाएंगे। रोके गए वाहनों को शाम 4 बजे के बाद भेजा जाएगा।

Comments