उत्तर नारी डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम कई बार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ चुका है। अब एक बार फिर उनका कनेक्शन ऋषभ पंत के साथ निकला। इस बार उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को 'ऑल द बेस्ट' कहा है। एक्ट्रेस उर्वशी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच अपने बयान से फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं।
बता दें, फ़िल्मीज्ञान के एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला से कहा गया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत खेल रहे हैं। आप क्या हैश टैग देना चाहेंगी। उर्वशी ने सीधा नाम नहीं लिया लेकिन बिना नाम के भी एक हैश टैग दे दिया और अपना जवाब भी दे दिया। उर्वशी ने कहा 'ऑल द बेस्ट फॉर ऑस्ट्रेलिया,' इसके बाद वह मुस्कुराने लगीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
गौर हो कि, उर्वशी और ऋषभ पंत का नाम कुछ साल पहले जुड़ा था, जब उन्होंने लिखा था कि कोई आरपी घंटों से उनका इंतजार कर रहा है। उस आरपी को लोगों ने ऋषभ पंत समझ लिया था। इसके बाद प्यार और ब्रेकअप को लेकर लगातार एक्ट्रेस ने क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया था। इस पर पंत ने मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी। इन सभी को भूलकर उर्वशी ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू के दौरान पंत को खास मैसेज दिया।