Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के यूट्यूबर सौरभ जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग द्वारा रंगदारी मांगने का पुलिस ने खुलासा किया है। रंगदारी मांगने वाले तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह वर्ष 19 थानपुर द्वारा फैजगंज बदायूं उत्तर प्रदेश बताया।

जांच में पता चला कि वह इससे पहले आरोपी पूर्व में जिला मोहाली के जीरकपुर के होटल में गार्ड का काम करता था। नौकरी के दौरान वह शॉर्टकट में पैसे कमाने के चक्कर में अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। जिसके बाद उसे होटल से निकाल दिया गया। अब इसने यूट्यूबर को धमकी भरा पत्र भेजकर रंगदारी मांगी। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को को एक तहरीर देते हुए कहा था कि उसे एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में उन्हें ओर उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

Comments