Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : आकाश मधवाल बने करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर समने आयी है। जहां आईपीएल शुरू होने से पहले ही ऑक्शन में इतिहास रचने वाले ऋषभ पंत के बाद आकाश मधवाल भी करोड़पति बन गए हैं।

आपको बता दें, कि ऋषभ को आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। जो कि अब तक किसी भी खिलाड़ी को मिली सबसे ज्यादा रकम में शामिल है। जबकि आकाश को राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये में लिया है। बीती 23 नवंबर को कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में हैट्रिक जमा कर इतिहास रचने वाले आकाश दूसरी बार आईपीएल में अपना हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे। दुबई में चल रही आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।

बताते चलें कि उन्होंने साल 2023 सीजन में प्ले ऑफ में लखनऊ के खिलाफ पांच विकेट झटके थे, जो आईपीएल के इतिहास में किसी नॉक आउट मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

Comments