Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में ध्रुव रावत ने जीता स्वर्ण पदक

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के होनहार युवा अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा जिले के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत की। ध्रुव रावत ने लखनऊ में आयोजित हुई योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। ध्रुव की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। 

बता दें, ध्रुव रावत ने लखनऊ में 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित हुई योनेक्स सनराइजर्स डॉक्टर अखिलेश दास मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। ध्रुव ने पंजाब की राधिका शर्मा के साथ जोड़ी बनाते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अक्षित महाजन (हरियाणा) और अनाघा पाल (तेलंगाना) की जोड़ी को 21-6 व 23-21 से हराकर मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ध्रुव रावत वर्तमान में आसाम में राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और इससे पहले वे कई पदक जीत कर भारतीय टीम में भी जगह बना चुके हैं।

Comments