Uttarnari header

उत्तराखण्ड की फिल्म पायर को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले के बेडीनाग के निवासी व फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी को उनके द्वारा निर्देशित व चर्चित फिल्म पायर को स्टालिन ब्लैक नाइट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ ऑडियंस अवार्ड से नवाजा गया है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। पायर फिल्म उत्तराखण्ड के पहाड़ों से युवाओं के पलायन और एक बुजुर्ग दंपति की मुश्किल भरी जिंदगी की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म उत्तराखण्ड के मुनस्यारी में रहने वाले एक बुजुर्ग जोड़े की सच्ची घटना से प्रेरित है, जिनसे विनोद कापड़ी ने वर्ष 2017 में मुलाकात की थी।

बता दें, बीते शनिवार की देर रात एस्टोनिया के टोलीन शहर में फेस्टिवल के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पायर फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी। जिसके चलते फिल्मकार विनोद कापड़ी ने टोलीन से फोन पर बताया की फिल्म फेस्टिवल के समापन दिवस पर फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी जिसमें इस फिल्म पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया व सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑडियंस अवार्ड दिए जाने पर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बताते चले इस दौरान फिल्म के निर्देशक विनोद कापड़ी, फिल्म के नायक पदम सिंह, नायिका हीरा देवी, साक्षी जोशी और अरिंद्र चौधरी ने मंच पर पहुंचकर अवार्ड प्राप्त किया। विनोद कापड़ी ने बताया कि फिल्म के दोनों बुजुर्ग कलाकार ग्रामीण पृष्ठभूमि के नॉन एक्टर है जिन्होंने पहली बार कैमरा देखा है और इतना ही नहीं बल्कि पहली बार हवाई और विदेश यात्रा की है। पुरस्कार समारोह में पदम सिंह और हीरा देवी पारंपरिक कुमाऊंनी परिधान में पहुंचे और दर्शकों की तालियों के बीच मंच पर अवार्ड ग्रहण किया।


आज से सात दिन तक बंद रहेगा नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग

उत्तर नारी डेस्क 


कोटद्वार : मेरठ से पौड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन और चौड़ीकरण का काम चल रहा है। कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच सुखरो नदी पर बने पुल की मरम्मत का कार्य सोमवार (आज) से शुरू होगा। अगले एक हफ्ते तक हाईवे से यातायात बंद रहेगा। वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।

पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन के अुनसार, नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले सभी हल्के वाहन चौकी गंगनहर समीपुर से नगीना रोड से गंगनहर टांडामाईदास, घासीवाला और फिर शंकरपुर से होते हुए कोटद्वार जाएंगे। सभी वाहन इसी मार्ग से वापस आएंगे। डायवर्ट किया गया रूट 28 किलोमीटर तक पक्का मार्ग हैं।

उधर, नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले सभी भारी वाहन 25 नवंबर से एक दिसंबर तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक प्रतिदिन किसान सहकारी चीनी के पास रोके जाएंगे। रोके गए वाहनों को शाम 4 बजे के बाद भेजा जाएगा।

Comments