Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड को मिली राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी, 29 जनवरी से होंगे विंटर गेम्स

 उत्तर नारी डेस्क

औली की सैर करने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी ख़बर है। आपको बता दें, भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी उत्तराखण्ड  को दे दी है। अब औली में शीतकालीन खेलों का आयोजन 29 जनवरी से दो फरवरी तक किया जाएगा। इसके तहत अल्पाइन सलालम, जाइंट सलालम, स्नो बोर्ड, नोडिक, स्की माउंटेनिंग प्रतियोगिताएं होंगी।

बताते चलें कि देहरादून में पर्यटन विभाग विंटर गेम्स एसोसिएशन, गढ़वाल मंडल विकास निगम और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक में औली में शीतकालीन खेलों को लेकर चर्चा की गई। विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव अजय भट्ट ने बताया कि पर्यटन विभाग और विंटर गेम्स एसोसिएशन के सहयोग से औली में राष्ट्रीय शीतकालीन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

29 जनवरी से दो फरवरी तक औली में सीनियर राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिताएं होंगी। विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षमणी व्यास, संरक्षक लक्ष्मण मेहता, विकेश डिमरी, पर्यटन अधिकारी चमोली बृजेश पांडे, किशोर डिमरी, ओलंपिक एसोसिएशन के शिवा केशवन बैठक में वर्चुअली जुड़े।

Comments