Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : अगर किया ये तो होगी जेल, रेलवे ने दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में लोग अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। हाल ही में एक युवक का चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने न केवल अपनी जान खतरे में डाली, बल्कि सैकड़ों रेल यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डाला। इस घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने सख्त कदम उठाते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


रेलवे बोर्ड ने क्या कहा?

रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि कोई व्यक्ति रील बनाकर रेल परिचालन में बाधा डालता है या यात्रियों को असुविधा पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी (केस) दर्ज की जाएगी। रेलवे ने इसे गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बलों को सतर्क रहने को कहा है।


रील बाजों की वजह से खतरे में यात्रियों की जान

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि एक युवक चलती ट्रेन के गेट पर खड़े होकर स्टंट कर रहा था। उसकी यह हरकत न केवल उसकी जान के लिए खतरनाक थी, बल्कि रेल संचालन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा थी।


रेलवे ने दिखाया सख्त रुख

एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा, “रील बनाने की होड़ में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। पटरियों पर वस्तुएं रखकर वीडियो बनाना, वाहन चलाना और चलती ट्रेन में स्टंट करना यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करें।”


सोशल मीडिया का खतरनाक ट्रेंड

अधिकारी ने यह भी बताया कि लोग सेल्फी लेने के लिए ट्रेन के पास बहुत करीब चले जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। कई मामलों में लोग ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।


क्या होगी सजा?

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि रील बनाने के दौरान रेल परिचालन में बाधा डालने वालों पर भारतीय रेल अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना और जेल की सजा भी हो सकती है।


रेलवे की अपील

रेलवे बोर्ड ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें। यात्रियों से यह भी कहा गया है कि ऐसी घटनाओं को तुरंत सुरक्षा बलों को रिपोर्ट करें।

यह कदम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गैर-जिम्मेदाराना हरकतों पर रोक लगाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।


कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में हुई अश्लील हरकत, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड की गिनती देश के शांत राज्यों में की जाती है। इसके बावजूद यह भी सच है कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। अपराध के बढ़ते मामले प्रदेश की छवि को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे है। आये दिन उत्तराखण्ड में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार से है। जहां कोटद्वार बेस अस्पताल के महिला वार्ड में देर रात सलमान नाम के युवक की अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और ये हरकत करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। 

बता दें, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वीडियो देखते हुए मुकदमा दर्ज किया, और CCTV फुटेज खंगालते हुए आरोपी की तालाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने आम पड़ाव निवासी सलमान को गिरफ्तार किया है। सलमान पहले भी महिलाओं को परेशान करता रहा है, कुछ समय पहले भी CSD कैंटीन के निकट पुल पर महिलाओं ने सलमान की हरकतों से परेशान होकर हंगामा किया था, और बताया था कि मानपुर शिवपुर क्षेत्र में सलमान अक्सर महिलाओं को अश्लील इशारे करता था और उन्हें राह चलते परेशान करता था, उस समय भी पुलिस सलमान को गिरफ्तार करते हुए थाने लाई थी। 


कोटद्वार : बाइक और स्कूटी की टक्कर, दोनों चालक घायल

उत्तर नारी डेस्क 


दोपहिया वाहनों से सफर करते वक्त हेलमेट पहनना जरूरी होता है ताकि दुर्घटना होने की स्थिति में सिर में अधिक चोट लगने से बचा जा सके। लोग दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहने इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा तमाम प्रयास किए जाते रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद लोग हेलमेट न पहनने की आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ऐसा ही कोटद्वार के कलालघाटी चौकी क्षेत्र में  देखने को मिला, जिसमें हेलमेट न पहनकर गाड़ी चलाने की गुस्ताखी स्कूटी सवार महिला और बाइक सवार युवक पर भारी पड़ गई। 

जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार महिला घर से बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी तभी कलालघाटी लछमपुर के निकट विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि स्कूटी सवार महिला और बाइक सवार युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिसके कारण बाइक सवार युवक के सर पर गंभीर चोटें आई है तो वही महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी। दोनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से बेस अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है।


Comments