Uttarnari header

वन्दे भारत एक्सप्रेस का नजीबाबाद में भी होगा स्टॉप, MLA ऋतु भूषण ने अनिल बलूनी और रेल मंत्री का जताया आभार

उत्तर नारी डेस्क 


नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22545/22546) के ठहराव की स्वीकृति देने हेतु उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्षा व कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

इसके साथ ही कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण ने विशेष आभार गढ़वाल सांसद अनील बलूनी का किया। जिनके प्रयास से ये कार्य संभव हो पाया है। अब तक कोटद्वार एवं समस्त गढ़वाल की जनता को यह ट्रेन पकड़ने हरिद्वार जाना पड़ता था, पर अब उनको बड़ी सहूलियत होगी। 

Comments