Uttarnari header

uttarnari

सीएम के निर्देश पर 23 PCS अधिकारियों के हुए तबादले

उत्तर नारी डेस्क


बड़े स्तर पर पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के कई अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान तैनाती स्थानों से अवमुक्त कर दिया गया है और उन्हें नई तैनाती के तहत जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें अधिकारियों के नामों के सामने उनकी वर्तमान तैनाती के पदभार और विभाग को हटा कर नए पदों पर तैनात किया गया है।


सीएम के निर्देश पर 23 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, 


कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर बदले गए,:-

शिव कुमार बरनवाल सचिव बाल संरक्षण आयोग देहरादून बनाए गए,


अरविंद कुमार पांडेय अपर जिला अधिकारी टिहरी बने, 


कृष्ण कुमार अपर जिला अधिकारी देहरादून बने,


प्यारे लाल शाह अपर जिला अधिकारी उत्तरकाशी बने, 


अनिल गवर्याल अपर जिला अधिकारी पौड़ी बने, 


रजा अब्बास को सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग देहरादून बनाया गया,


श्रीमती युक्ता मिश्रा को उप सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग की जिम्मेदारी मिली,


सौरभ असवाल को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार  बनाया गया,


जितेंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार ( मूल में ) बनाया गया,


गोपाल सिंह चौहान डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी


राजेश तिवारी नगर आयुक्त रुकड़ी, 


श्रीमती शालिनी नेगी डिप्टी कलेक्टर टिहरी 


श्रीमती ऋचा सिंह बनी डिप्टी कलेक्टर नैनीताल,


श्रीमती कुसम चौहान बनी डिप्टी कलेक्टर पौड़ी ,


श्रीमती सोनिया पंत बनी एम डी ( प्रशासन ) परिवहन निगम 


चतर सिंह चौहान डिप्टी कलेक्टर udhamsingh नगर 


राहुल शाह डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ बने,


श्रीमती मोनिका बनी डिप्टी कलेक्टर चंपावत 


श्रीमती रेखा कोहली बनी डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़,


प्रमोद कुमार बने डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर 


गौरव पेटवाल बने डिप्टी कलेक्टर देहरादून


श्रेष्ठ गुनसोला बने डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, 


नवाजिश खलील बने डिप्टी कलेक्टर नैनीताल,


Comments