Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के आदित्य सिंह नेगी ने थाईलैंड में जीता गोल्ड मेडल

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आए दिन राज्य के अनेकों होनहार युवा, नौनिहाल बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर देश प्रदेश को गौरवान्वित करते रहते हैं। इसके साथ ही अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको टिहरी जिले के आदित्य सिंह नेगी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने थाईलैंड में आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

बता दें, भिलंगना ब्लॉक के खवाड़ा गांव निवासी आदित्य नेगी ने थाईलैंड में आयोजित जूनियर वर्ग अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता थाईलैंड के पाथुमथानी में 9 से 15 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टिहरी जिले के बेटे आदित्य ने मलयेशिया के जी हम चैन को 21-17, 22-20 से हराकर पुरुष वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

बताया गया कि सातवीं कक्षा में पढ़ रहे 12 वर्षीय आदित्य बंगलूरू में प्रकाश पादुकोण अकेडमी से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। आदित्य के पिता शिवराज सिंह नेगी इंजीनियर हैं, जबकि मां सुषमा देवी गृहणी हैं। वहीं, आदित्य के दादाजी भी शिक्षक रह चुके हैं तथा इसके चाचा हेमराज सिंह नेगी व्यायाम शिक्षक के पद पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठैती बासर में कार्यरत हैं। आदित्य की यह उपलब्धि गांव के लिए गर्व की बात है, जिसने खवाड़ा गांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश तथा उत्तराखण्ड के साथ-साथ टिहरी गढ़वाल तथा पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

Comments