उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आए दिन राज्य के अनेकों होनहार युवा, नौनिहाल बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर देश प्रदेश को गौरवान्वित करते रहते हैं।
आज हम आपको राज्य के ऐसे ही होनहार नौनिहालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। हम बात कर रहे हैं कोटद्वार के डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र कृष सिंह राणा और हेरिटेज एकेडमी की कक्षा 8वीं की छात्रा पदमपुर निवासी अनुष्का नेगी की।
जिनका चयन हैदराबाद में 15 से 21 दिसंबर के मध्य आयोजित होने वाली 49वीं राष्ट्रीय सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव विष्णु प्रसाद चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष और अनुष्का ने 6 व 7 दिसंबर को हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद का प्रतिनिधित्व किया था जहां से चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें शॉर्टलिस्ट किया।
दोनों ही खिलाड़ी पिछले 2 वर्षों से टीसीजी बास्केटबॉल कोर्ट में संचालित चमोली बास्केटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। आज राज्य की बालक एवं बालिका वर्ग की 12-12 सदस्य टीम रवाना होगी। वहीं, कृष और अनुष्का ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच विष्णु प्रसाद चमोली एवं आर्य ध्यानी को दिया है।
उत्तराखण्ड : UPSC और PCS परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को यहां फ्री कोचिंग के साथ मिलेंगे 4000 रुपये
उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में यूपीएससी और पीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड का एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय का अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में छात्रों को निःशुल्क परीक्षा की कोचिंग दी जायेगी। इसके साथ ही छात्रों को 4000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड (वजीफा) दिया जायेगा। वहीं, देश भर के किसी भी राज्य से छात्र कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। आवेदन के लिए अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी पात्र हैं। आवेदन के बाद छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी। जिसको उतीर्ण करने के बाद ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा।
गढ़वाल विवि के अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि केंद्र में छात्र 100 सीटों के लिये आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी और पीसीएस की कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो छात्र प्रवेश परीक्षा पास करेंगे, उसके बाद उनको मेरिट का आधार पर प्रवेश मिलेगा। कोचिंग के साथ ही छात्रों को प्रतिमाह 4000 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। जिससे छात्र पढ़ाई के साथ यहां रहकर अपना खर्च भी चला सके। वहीं छात्रों के 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
उन्होंने आगे बताया कि केंद्र में छात्रों की पढ़ाई के लिए तीन शिक्षक नियुक्त हैं, जो अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ हैं। पिछले कुछ सालों में यहां से छात्र यूपीएससी और स्टेट पीसीएस के लिए चयनित हुए हैं। छात्र https://hnbguadm.samarth.edu.in/dace/ से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विवि द्वारा दो सेंटर रुड़की और गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में बनाए गए है। छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर दिया जायेगा। आवेदन के लिए छात्र का ग्रेजुएट होना आवश्यक है।