Uttarnari header

uttarnari

पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने के आसार, बढ़ेगी ठिठुरन

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ी इलाको में बर्फबारी होने से वादियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। जिससे प्रदेशभर में सर्द हवाएं चलने लगी हैं। देहरादून समेत कई जिलों में मंगलवार को काले बादल छाये रहे और बूंदाबांदी हुई। शीतलहर चलने से पहाड़ से लेकर मैदान तक में ठिठुरन बढ़ गई है। आगे भी मौसम का आलम ऐसा ही रहने वाला है। आज यानी 25 दिसंबर के मौसम की बात करें, तो पर्वतीय जनपदों में पाला पड़ने की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में 25 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने के आसार हैं, जिससे ठिठुरन बढ़ जाएगी। बाकी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। 27 और 28 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसी के साथ ही सर्द हवाएं लोगों की दुश्वारियां बढ़ा सकती हैं। कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है।  

Comments