Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बर्फबारी से सुबह-शाम बढ़ी ठिठुरन, जानें मौसम अपडेट

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी का रोमांच लौटने वाला है। प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश के रूप में दिखाई देगा। वहीं दिन-रात के तापमान में अंतर और मौसम बदलने से सर्दी-गर्मी दोनों हो रही है। विभाग ने राज्य में पाला पड़ने का अंदेशा जताया है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 26 दिसंबर को उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने की संभावना है, जिससे मैदानी इलाकों तक शीतलहर चलेगी। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के मौसम की बात करें, तो आज देहरादून में आसमान साफ रहने की संभावना है। सुबह के समय कुहासा छाये रहने के आसार हैं। गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 

Comments