उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सख्त भू कानून लागू करने को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय, देहरादून में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी जिलाधिकारियों को सख्त भू कानून के लिए हर तहसील से आई रिपोर्ट का गहन विश्लेषण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग से सुझाव लिए जाएं.उपजिलाधिकारियों की भूमिका को बेहद अहम बताते हुए जिला स्तर पर सारगर्भित रिपोर्ट तैयार किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से भू-कानून के संबंध में तहसील स्तर पर हितधारकों के साथ की गई बैठकों की रिपोर्ट का अपडेट लिया। कहा कि रिपोर्ट में आम जनता, सामाजिक कार्यकर्ताओं,राज्य आन्दोलकारियों,राजनीतिक कार्यकर्ताओं सहित सभी वर्गों के सुझावों को शामिल किया जाए। अभी हितधारकों के सुझावों से तैयार रिपोर्ट अल्मोड़ा, नैनीताल के अतिरिक्त सभी जिलों ने तैयार कर ली है। शेष जिले भी जल्द रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी स्पष्ट करें कि जिले की हर तहसील में हितधारकों के साथ अभी तक कितनी बैठकें हुई हैं।