उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, नगर निकाय चुनावों की आरक्षण की फाइलन लिस्ट जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि 25 जनवरी को मतगणना होगी। निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। 27 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन किया जाएगा। वहीं 31 जनवरी की नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 2 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है।