Uttarnari header

uttarnari

सोशल मीडिया में फेमस होने के लालच में अर्धनग्न होकर वीडियो बनाते पहुंचा शनि बाजार, पुलिस ने लिया हिरासत में

उत्तर नारी डेस्क 

शहर हल्द्वानी में शनि बाजार में एक युवक जो कि यूट्यूब पर प्रसिद्ध होने के लालच में सार्वजनिक स्थान पर अर्धनग्न होकर वीडियो बना रहा था, जिससे समाज में शर्मिंदगी का माहौल बना हुआ था। घटना का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए रवि निवासी TRV स्कूल दुर्गा कॉलोनी बरेली के विरुद्ध नियमानुसार उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

एसएसपी नैनीताल ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सभी से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के अपमानजनक कृत्य न करें, जिससे किसी भी महिला या नागरिक को असहज या शर्मिंदा महसूस हो।नैनीताल पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Comments