Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : मानसिक रूप से कमजोर महिला को AHTU टीम ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 13.12.2024 को एएचटीयू पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला रतनपुर कोटद्वार में लावारिस अवस्था में घूम रही है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तथा पूछताछ करने पर अपना पता कभी दिल्ली और कभी हरिद्वार बता रही है। सूचना पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार द्वारा उक्त महिला के बारे में जानकारी कर उसे एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाकर महिला को विश्वास में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शबाना पत्नी दिलबहार, जिला बिजनौर उ0प्र0 बताया पुलिस टीम द्वारा महिला की फोटो और जानकारी सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुपों एवं उ0प्र0 के थाना नागल से सम्पर्क कर उक्त महिला के परिजनों के बारे में जानकारी की गई काफी मशक्कत और अथक प्रयासों से उक्त महिला के गाँव का पता कर उसके भाई से सम्पर्क किया गया तथा उसके परिजनों को एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार बुलाया गया, उसके भाई इमरान ने बताया कि उसकी बहिन घर से बिना बताए दिनांक 11.12.2024 को कहीं चली गई थी जिसकी हम काफी तलाश कर रहे थे लेकिन फिर भी मेरी बहिन का कुछ पता नही चला। तत्पश्चात उक्त महिला शबाना व उसके भाई इमरान की काउंसिलिंग कर शबाना को सकुशल भाई के सुपुर्द किया गया।

Comments