उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आए दिन राज्य के अनेकों होनहार युवा, नौनिहाल बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर देश प्रदेश को गौरवान्वित करते रहते हैं।
हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। आज हम आपको कोटद्वार के युवा अनय नेगी के बारे में बताएंगे, जिनका चयन अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तराखण्ड की टीम में हुआ है। अनय नेगी इससे पहले भी उत्तराखण्ड की अंडर-14 टीम के लिए खेल चुका है। जिसमें अनय ने 143 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 17 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया था।
बता दें, भाबर के झंडीचौड़ पश्चिम निवासी पूर्व रणजी क्रिकेटर नरेंद्र नेगी वर्तमान में सोनीपत (हरियाणा) में खेल निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। नरेंद्र नेगी का पुत्र अनय नेगी सोनीपत में ही रहकर क्रिकेट की कोचिंग ले रहा है, जबकि अनय के बड़े भाई अभय नेगी उत्तराखण्ड की रणजी ट्रॉफी टीम के सदस्य हैं।