उत्तर नारी डेस्क
आज 4 दिसंबर को कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायायिक मजिस्ट्रेट द्वारा निर्गत NBW वारण्टी फौ0 वाद संख्या-1728/20, धारा- 138 NI Act से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार, निवासी- गबर सिंह कैम्प मिल्ट्री रोड,कोटद्वार जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। जिसे आज कोटद्वर से गिरफ्तार किया गया है। उक्त वारण्टी अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।