उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 24-12-2024 को स्टार टच ग्लोवल पब्लिक स्कूल शिवराजपुर कोटद्वार का प्रथम वार्षिकोत्सव प्रधानाचार्य श्वेता त्रिपाठी के संरक्षण में किया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हें मुन्हे बच्चों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया व खूब तालियाँ बटोरी। इसमें गौरव जोशी, बृजमोहन पंत, जगमोहन पपनाई के साथ- साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने विचार प्रस्तुत किए और विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा मां नंदा देवी की सुंदर झाँकी निकाली जो बहुत ही गरिमामय वे भावविभोरित था।
इसके साथ ही प्रधानाचार्यी द्वारा विगतवर्ष (2023-24) कक्षा में आए प्रथम छात्राएं आराध्य नेगी (U.K.G) व प्रांजल नेगी (L.K.G) को पुरस्कृत किया गया तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान का पुरस्कार माहिरा भण्डारी (U.K.G) को दिया गया, इसके साथ-साथ आराध्या नेगी को ऑलराउंडर' अवार्ड भी दिया गया।