Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : स्व. इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर स्कूली छात्र-छात्राओं को वितरित की गई निशुल्क स्वेटर

उत्तर नारी डेस्क 

आज 24 दिसंबर को कन्या पाठशाला विद्यालय दुर्गापुर में स्वर्गीय आंदोलनकारी इंद्रमणि बड़ोनी की पुण्यतिथि पर एवं शहीद कैप्टन स्वर्गीय संदीप जदली की स्मृति पर 50 विद्यार्थी छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्वेटर प्रदान की गई। 

समाज सेवी गौरव जोशी ने बताया नर सेवा नारायण सेवा शैक्षिक संस्थान में ऐसे सेवा कार्य जारी रहेंगे। पहाड़ पुत्र गांधी पुत्र इंद्र बडोनी जी को योगदान को भुलाया नहीं जा सकता एवं शहीदों के योगदान को योगदान को हमेशा हम याद करते हैं। 

प्रधानचर्या वंदना जोशी ने बच्चों को स्वेटर निशुल्क देने में विद्यालय परिवार की ओर से आभार जताया। कार्यक्रम में सक्षम के सहायक योगेम्बर रावत, गोविंद डंडरियाल, सुमित नेगी, महेश मिश्रा आदि मौजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति ध्यानी ने किया।

Comments