Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालकों के वाहन व डीएल किये जब्त

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना, यातायात प्रभारियों को सघन चेकिंग कर विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले व यातायत नियमों का उल्लंघन करने वाले चलाकों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।

जिसके क्रम में 30 नवंबर को समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 04 वाहन चालकों (कोटद्वार-02, श्रीनगर-01 व सतपुली-01) के वाहनों को सीज कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।  साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 117 वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही।

Comments