Uttarnari header

uttarnari

पुलिस की सूझबूझ से टली नाबालिग की शादी

उत्तर नारी डेस्क 


विगत दिवस थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मड़खड़ायत में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उप-निरीक्षक मनराल, हे0 का0 चन्द्र गोस्वामी, का0 सतेन्द्र रौतेला, तथा का0 त्रिलोक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने बच्चों की करियर काउन्सलिंग की तथा उन्हें बाल विवाह, महिला अपराधों, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा, एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एक 14 वर्षीय बालिका ने पुलिस को सूचित किया कि उसके घर वाले उसकी शादी कराने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षकों की उपस्थिति में बालिका की काउन्सलिंग की। तत्पश्चात, पुलिस टीम ने बालिका के घर जाकर उसके परिजनों की भी काउन्सलिंग की।

परिजनों को बाल विवाह कानून के बारे में भली-भांति अवगत कराया गया। परिजनों ने यह स्वीकार किया कि उन्हें इस कानून की जानकारी नहीं थी और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अपनी बेटी की शादी 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत ही करेंगे।

इस मामले में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सी0डब्लू0सी0) को प्रेषित की जा रही है। पुलिस विभाग नागरिकों से अपील करता है कि वे इस प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में जागरूकता लाई जा सके और बच्चों के अधिकारों की रक्षा की जा सके।

Comments