Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : शिक्षक गणेश पसबोला ने बचाई गुलदार के शावक की जान

उत्तर नारी डेस्क


आम आदमी की ज़िंदगी में की हुई एक छोटी सी घटना कैसे उसकी और किसी की पूरी ज़िंदगी बदल देता है और वो औरों के लिए मानवता की एक मिसाल पेश हो जाती है। यह हम इसलिए कह रहे है क्यूंकि एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत जीआईसी कुलासू में कार्यरत शिक्षक गणेश पसबोला ने साहस का परिचय देते हुए एक शावक की ज़िंदगी को बचाकर मानवीयता की मिशाल पेश की है।

आपको बता दें, शिक्षक गणेश पसबोला ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार के शावक के मुंह में फंसे प्लास्टिक का डिब्ब्बे को निकालकर उसकी जान बचाई  है। डिब्बा मुंह से निकलते ही शावक भाग गया। इस दौरान शावक के पंजे का नाखून उनके बाएं हाथ में चुभ गया। जिसके बाद शिक्षक ने नौगांवखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया।

इस संबंध में शिक्षक गणेश पसबोला ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10:50 बजे वह कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे। तभी खेल मैदान के बाहर उन्हें छात्र-छात्राओं व अन्य शिक्षकों की आवाज़ सुनाई दी। वह कक्षा से बाहर आए तो उन्हें खेल मैदान के पास गुलदार का एक शावक दिखाई दिया, जिसके मुंह में प्लास्टिक का डिब्बा फंसा हुआ था। इस कारण शावक को दिखाई नहीं दे रहा था और वह इधर-उधर भटक रहा था। शिक्षक गणेश ने शावक के मुंह से प्लास्टिक हटाकर उसकी जान बचाई है। उन्होंने बताया कि शावक को बचाने के पहले प्रयास में शावक उछल गया, लेकिन दूसरे प्रयास में वो प्लास्टिक के डिब्बे को निकालने में सफल हो गए।

उधर, गढ़वाल वन प्रभाग के दमदेवल रेंज अधिकारी आरएस नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। गुलदार के शावक के मुंह में फंसे डिब्बे को निकाल लिया गया है। स्टाफ को मौके पर भेजकर शिक्षक से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Comments